रविवार, 30 जून 2024

ICC T20 World Cup 2024: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच, किसे मिली मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी? विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का बजा डंका

ईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी पर रोहित शर्मा की टीम ने अपना कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के मुंह अपनी  जीत छीनी है और आईसीसी ट्रॉफी का 11वा साल पुराना सूखा खत्म कर दिया।

   भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी। भारत ने तब चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। टीम इंडिया ने 34 रनों तक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इस मैच में विराट कोहली ठानकर आए थे कि उन्हें कुछ रन बनाने हैं। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे।  
    इसके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे 16 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बनाए और भारत ने सात रनों से मैच जीत लिया। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी ने भारत को यह जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली को 76 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।  
बुमराह ने आठ मैचों में 29.4 ओवर की गेंदबाजी की  थी और इस दौरान 15 विकेट चटकाए। बुमराह ने इस दौरान महज 4.18 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे। बुमराह की बॉलिंग टीम इंडिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में कई बार टर्निंग पॉइंट साबित हुई और यही वजह थी कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। Thank you for visiting 

कोई टिप्पणी नहीं:

ICC T20 World Cup 2024: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच, किसे मिली मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी? विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का बजा डंका

आ ईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी पर रोहित शर्मा की टीम ने अपना कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के मुंह अपनी  जीत ...